कुएं में गिरी बकरी को बचाने के लिए कुएं में उतरे दो लोगों की मौत, दो हुए बेहोश

Chaupal TV, Rewari हरियाणा के जिला रेवाड़ी में कुएं में गिरी एक बकरी को बचाने के लिए कुएं में उतरे दो युवकों की मौत हो गई। साथ ही उनको बचाने के लिए कुएं में उतरे दो और साथी बेहोश हो गए, समय रहते उनको वापस बाहर निकाल लिया गया, जिसके...
 
WhatsApp Group Join Now
कुएं में गिरी बकरी को बचाने के लिए कुएं में उतरे दो लोगों की मौत, दो हुए बेहोश

Chaupal TV, Rewari

हरियाणा के जिला रेवाड़ी में कुएं में गिरी एक बकरी को बचाने के लिए कुएं में उतरे दो युवकों की मौत हो गई। साथ ही उनको बचाने के लिए कुएं में उतरे दो और साथी बेहोश हो गए, समय रहते उनको वापस बाहर निकाल लिया गया, जिसके चलते उनकी जान बच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं दोनों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

In Haryana’s Rewari district, two youths who had descended into the well to save a goat that fell into the well, died. At the same time, to save them, two more companions got down in the well, they were taken out in time, due to which their life was saved. On receiving the information, the police reached the spot and took both the wells out and took them to the hospital. Where doctors declared both dead.

वारदात रेवाड़ी के रामगढ़ रोड स्थित एक मुर्गी फार्म की है। यहां काम करने वाले यूपी के धर्मपुर के रहने वाला दुर्गेश बकरी को बचाने कुएं में उतरा तो वह बेहोश होकर गिर गया। उसके साथ रहने वाला बिहार के मुंगेर का रहने वाला मनीष जब उसको बचाने के लिए कुएं में उतरा तो वह भी बेहोश हो गया।

बाद मे दो और युवक कुएं में उतरे तो उन पर भी बेहोशी आने लगी, गनिमत रही कि दोनों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कुएं में जहरीली गैस दोनों की मौत का कारण बनी।