बिजली बिल आया 64 लाख रुपए, सही करने के लिए दिया तो बढ़ाकर कर दिया 65 लाख

Chaupal TV, Rewari बिजली निगम द्वारा बिजली के बिल ज्यादा आने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में बिजली निगम की एक छोटी से गलती से उपभोक्ता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने जिला रेवाड़ी के सेक्टर-5 निवासी दुकानदार संदीप...
 
WhatsApp Group Join Now
बिजली बिल आया 64 लाख रुपए, सही करने के लिए दिया तो बढ़ाकर कर दिया 65 लाख

Chaupal TV, Rewari

बिजली निगम द्वारा बिजली के बिल ज्यादा आने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में बिजली निगम की एक छोटी से गलती से उपभोक्ता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने जिला रेवाड़ी के सेक्टर-5 निवासी दुकानदार संदीप कुमार को 64 लाख रूपए का बिजली बिल भेज दिया। जिसे देखकर संदीप के होश उड़ गए।

The cases of excessive electricity bills coming by the electricity corporation are increasing continuously, in such a situation, the consumer has to face a lot of trouble due to a small mistake of the electricity corporation. Now Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam has sent an electricity bill of Rs 64 lakh to Sandeep Kumar, a resident of Sector-5 of district Rewari. Seeing this, Sandeep’s senses were blown away.

आपको बता दें कि निगम की तरफ से बगैर रीडिंग लिए एवरेज आधार पर दिए गए बिलों में भारी त्रुटियां देखने को मिल रही हैं। संदीप कुमार ने बताया कि निगम की तरफ से पहले उन्हें मैसेज के जरिए बिल भेजा गया था, जिसको निगम की साइट पर देखने के बाद 64 लाख रुपए का था।

जिसके बाद उसने निगम को ठीक करने के लिए कहा। लेकिन निगम ने बिल ठीक करने की बजाय उसमें 1 लाख रुपए की राशि और जोड़ते हुए उसे 65 लाख रुपए का कर दिया। बिल में बिजली खपत 9 लाख 93 हजार यूनिट दिखाई जा रही है। जोकि समझ से परे है।

निगम के कार्यकारी अभियंता सत्यवीर यादव ने बताया कि इतनी अधिक राशि का बिल आना निश्चित रूप से कोई तकनीकी त्रुटि है। उपभोक्ता इस बाबत शिकायत करें और बिल्कुल सही करा सकता है। इस बार अधिकतर बिल एवरेज बेस के आधार पर भेजे गए हैं इसलिए इस तरह की गलती संभव है।