हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन बने रिटायर्ड जस्टिस ललित बतरा, 14 महीने से खाली पड़ा था पद

 
हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन बने रिटायर्ड जस्टिस ललित बतरा, 14 महीने से खाली पड़ा था पद
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा मानवाधिकार आयोग को नया चेयरमैन मिल गया है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायाधीश ललित बतरा को हरियाणा मानवाधिकार का अध्यक्ष बनाया गया है।
 
वहीं, रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और अधिवक्ता दीप भाटिया को आयोग का सदस्य बनाया गया है। इसको लेकर गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। 

 

हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ललित बतरा बने हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन।

पिछले 14 महीने से खाली था पद 
बता दें कि हरियाणा में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के पद पिछले 14 माह से खाली हैं। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा सरकार ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी। जिसके बाद अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायाधीश ललित बतरा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का नया चेयरमैन चुना गया है।