Reliance Jio: रिलाइंस Jio ने दिया अपने यूजर्स को बड़ा झटका, हो गई ये सुविधा भी बंद

 
JIO ने दिया बड़ा झटका
WhatsApp Group Join Now

Reliance Jio: JIO ने अपने लाखों यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। पहले रिचार्ज को लेकर फिर कंपनी के जियो हॉटस्टार के टाइअप के बाद कई सेवाएं बंद करने लेकर अब कंपनी ने अब अपने प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज यूजर्स को भी बड़ा झटका दे दिया है। 

असल में Jio ने अपने प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज यूजर्स के प्लान से एक OTT सुविधा बंद कर दी है। कंपनी ने अब रिचार्ज के साथ ऐड-ऑन लाभ के रूप में मिलने वाले JioCinema बंडल को बंद कर दिया है। यानी आप प्रीपेड प्लान के साथ फ्री में मिलने वाले JioCinema का एक्सेस अब नहीं ले पाएंगे। #Jio

 JioHotstar के बाद हुए कई बदला। नए बदलाव को JioHotstar की शुरुआत के बाद लागू किया गया है, अब जो JioCinema और Disney+ Hotstar की पार्टनरशिप के बाद शुरू की गई नई स्ट्रीमिंग सर्विस है। विशेष रूप से, रिलायंस जियो यूजर्स कुछ चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ नए JioHotstar की कॉम्प्लीमेंट्री मेंबरशिप का फायदा ले सकते हैं। लेकिन हर यूजर्ज से के लिए यह बंद हो गई है।  नए बदलाव के बाद अब यूजर्स को केवल जियो क्लाउड और जियोTV एप ही फ्री में एक्सेस करने को मिलेगा। #JioHotstar

महंगे हुए प्लान

बता दें कि JioHotstar का एड फ्री प्लान 149 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। इस प्लान के साथ 720p रिजॉल्यूशन में एक मोबाइल डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। वहीं टॉप-एंड JioHotstar प्रीमियम प्लान की कीमत 299 रुपये प्रति माह और 1,499 रुपये प्रति वर्ष है।

JioHotstar के अलग प्लान के अलावा जियो OTT का एक बंडल प्लान भी ऑफर करता है, जिसमें एक ही प्लान के साथ आप अमेजन प्राइम वीडियो, फैनकोड, JioSaavn Pro, Netflix और ZEE5-SonyLIV का कॉम्बो सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।