RBI ने लगा दिया इस बैंक पर बैन, कहीं आपका पैसा तो नहीं फंसा, देखिए

RBI ने मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। जिसमें जमाकर्ताओं द्वारा धन की निकासी भी शामिल है। इसके बाद ग्राहकों में अफरातफरी जैसे हालात है। ग्राहक अब अपने बैंक से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं और न ही बैंक उन्हें कोई लोन दे रहा है। ये अगले छह महीने तक लागू रहेंगी।
आरबीआई ने कहा, ''बैंक की मौजूदा नकदी स्थिति को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि वह जमाकर्ता के बचत बैंक या चालू खातों या किसी अन्य खाते से किसी भी राशि की निकासी की अनुमति न दे।'' हालांकि, आरबीआई इस दौरान बैंक के कामकाज की जांच करेगा और बैंक कर्मचारियों के वेतन, किराए और बिजली के बिल जैसी कुछ आवश्यक खर्च कर सकता है।
आखिर RBI ने बैन क्यों लगाया?
आरबीआई ने कड़ा फैसला लेने के पीछे वजह बताई है। आरबीआई का कहना है कि बैंक के कामकाज में गंभीर खामियों सामने आई है। इसका मुख्य उद्देश्य जमाकर्ताओं के पैसे की सुरक्षा करना है।