Ration Card: अब अनाज लेने के लिए नहीं होगी राशन कार्ड की जरूरत, इस App के जरिए मिलेगा अनाज
अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो आपके लिए काम की खबर है। भारत में खाद्य विभाग की ओर से गरीब लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड जारी किए जाते हैं।
सरकार की ओर से अब राशन कार्ड के जरिए कई सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है। लेकिन सरकार ने राशन कार्ड के नियम बदल दिए हैं। लोगों को अब राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं है। अब आप ऐप के इस्तेमाल से ही अनाज ले सेकेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।
भारत सरकार की ओर नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत चलाई जाने वाली कम कीमत पर राशन की स्कीम का फायदा मिलता है। राशन लेने के लिए डिपो में राशन कार्ड दिखाकर गेंहू और अन्य जरूरी चीजें मिल जाती हैं। लेकिन अब सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया है। अब बिना कार्ड दिखाए राशन मिल जाएगा। आइए जानते हैं इक
जानिए क्या है Mera Ration 2.0 ऐप
भारत सरकार ने Mera Ration 2.0 ऐप लॉन्च कर दिया है। इससे राशन कार्ड धारक बिना कार्ड के भी राशन ले सकेंगे।पहले राशन लेने के लिए लोगों को अपना राशन कार्डा डिपो पर लेकर जाना पड़ता था। अब इस ऐप के जरिए लोग अपना आधार कार्ड नंबर डालकर ऑनलाइन राशन ले सकते हैं।
कैसे करें ऐप का इस्तेमाल?
इस APP को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को अपना आधार कार्ड नंबर डालकर ओटीपी से लॉगिन करना होगा एक बार लॉगिन करने के बाद ऐप पर राशन कार्ड खुल जाएगी।
राशन कार्ड के लिए 2 लाख से कम होनी चाहिए इनकम
राशन कार्ड बनवाने के लिए गांव में परिवार की इनकम 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। वहीं शहरों में सालाना आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कोई भी इनकम टैक्स (Income tax) देता है वह भी राशन कार्ड नहीं बन सकता है। इसके साथ ही किसी के पास अगर लाइसेंसी हथियार है तो वह भी राशन कार्ड के लिए अयोग्य है।