Ram Rahim: हरियाणा चुनाव के बीच राम रहीम को मिली पैरोल, कल निकलेगा जेल से बाहर, बदल सकते हैं चुनावी समीकरण

 
हरियाणा में चुनाव के बीच राम रहीम को मिली पैरोल
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। 5 अक्टूबर को हने वाली वोटिंग से पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम जेल से बाहर आएगा।

चुनाव आयोग ने राम रहीम की पैरोल की अर्जी स्वीकार कर ली है। कमीशन ने कहा कि वह आचार संहिता के नियमों को देखते हुए राम रहीम को पैरोल दे सकती है। इसके लिए कमीशन ने 3 शर्तें तय की है। 

चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि हरियाणा सरकार को भेजे गए लेटर में 3 शर्तों का उल्लेख किया गया है। पहली यह है कि राम रहीम जेल से बाहर आने के बाद हरियाणा में विजिट नहीं करेगा।

दूसरी यह रखी गई है कि चुनाव के दौरान वह कोई भी पॉलिटिकल एक्टिविटी नहीं करेगा। तीसरी यह कि वह सोशल मीडिया से भी चुनाव की कोई भी एक्टिविटी में शामिल नहीं होगा।

साथ ही आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि राम रहीम के द्वारा आचार संहिता या दी गई शर्तों का उल्लंघन किया गया तो पैरोल तुरंत कैंसिल कर दी जाएगी।