Haryana News: हरियाणा में इस वजह से पलटी राज्यसभा सांसद सुभाष बराला की कार, कमर, गर्दन और हाथ में आई चोट, दो दिन में मिल सकती है छुट्टी
Haryana News: हरियाणा में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया। सांसद की गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गए है। कहा जा रहा है कि सुभाष बराला की कमर, गर्दन और हाथ में गंभी चोट आई है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला को हिसार के सपरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कहा जा रहा है कि बराला को अस्पताल से दो दिन बाद छुट्टी मिलेगी। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि वह चुनावी प्रचार पर निकल पाएंगे या नहीं। वहीं इस हादसे में उनके ड्राइवर को भी चोटें लगी हैं। यह हादसा शनिवार को शाम 7 बजे का बताया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि लोहारू विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी जेपी दलाल के समर्थन में सुभाष बराला के 7 से 8 गांवों में कार्यक्रम थे। आखिरी चुनावी कार्यक्रम उनका सिधनवा गांव में था। यहां से वह हिसार आ रहे थे।
इस दौरान शेरपुरा गांव के पास गाड़ी ब्रेकर पर से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बराला ड्राइवर के साथ आगे ही बैठे थे। बराला ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। गाड़ी धीरे चल रही थी, जिससे दोनों की जान बच गई।
वहीं हादसे के बाद बीजेपी नेताओं ने अस्पताल में पहुंचना शुरू कर दिया है। हिसार से बीजेपी प्रत्याशी डॉ कमल गुप्ता भी बराला का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।