हरियाणा पंजाब के इन इलाकों में अगले तीन घंटे में होगी बारिश, देखें मौसम पुर्वानुमान

उत्तरी / दक्षिण पूर्वी राजस्थान व मध्यप्रदेश के कुछ भागों में बादलों का निर्माण देखने को मिल रहा है ।
 
हरियाणा पंजाब के इन इलाकों में अगले तीन घंटे में होगी बारिश, देखें मौसम पुर्वानुमान 
WhatsApp Group Join Now

मौसम-अपडेट

उत्तरी / दक्षिण पूर्वी राजस्थान व मध्यप्रदेश के कुछ भागों में बादलों का निर्माण देखने को मिल रहा है । वहीं, पंजाब में पाकिस्तान की तरफ़ से कुछ बादल दाखिल हो रहें है ।

अतः, आने वाले कुछ घंटो में 
पंजाब के अमृतसर, फ़िरोज़पुर,पठानकोट,गुरदासपुर-राजस्थान के बीकानेर,चुरू,सीकर,हनुमानगढ़,झूंझुनू,अलवर,करौली,सवाईमाधोपुर, उदयपुर, कोटा,भीलवाड़ा-हरियाणा के हिसार,लोहारू, चरखीदादरी,रेवाड़ी,पलवल - मध्यप्रदेश के मनसा, मंदसौर, भोपाल आदि जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा  कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि  -भारत मौसम विज्ञान विभाग :अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 10.05.2024 @ शाम 4.25 बजे जारी अगले तीन घंटों में नूह, पलवल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी   जिलों में कहीं-कहीं तेज हवायों व गरजचमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।