हरियाणा के इन जिलों में अगले तीन घंटे में झमाझम बारिश, देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

 
हरियाणा के इन जिलों में अगले तीन घंटे में झमाझम बारिश, देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
WhatsApp Group Join Now

उत्तर भारत (North India) में बारिश (Rainfall) का कहर जारी है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अनुमान जताया है कि 11 जनवरी तक भारत के कुछ राज्यों में बारिश होती रहेगी. बारिश के अलावा घना कोहरा (Dense Fog) भी लोगों की मुश्किल को बढ़ाएगा.

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि -भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 08.01.2022 @ रात्रि 8.50 बजे जारी --अगले तीन घण्टों मे जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र, करनाल,अम्बाला, यमुनानगर, पानीपत, रोहतक,सोनीपत, झज्जर, पानीपत,मेवात, पलवल, फरीदाबाद,गुरुग्राम जिलों में हवायों व गरजचमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में दिखेगा बारिश का कहर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर और मध्य भारत में बारिश का कहर जारी रहेगा. आज (रविवार को) पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश होगी. हालांकि इसके बाद बारिश का असर कम हो जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), विदर्भ (Vidarbha), पूर्वी भारत (Eastern India) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 11 जनवरी तक बारिश जारी रहेगी.

Fairly widespread to widespread rainfall over Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi, north Rajasthan, Uttar Pradesh during 07-09 and decrease significantly thereafter. Scattered/FWS light/moderate rainfall over Madhya Pradesh during 07-11, Vidarbha and Chhattisgarh during 09-11 Jan
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 7, 2022

Haryana Rain and Fog Weather Yellow Alert-मौसम वैज्ञानिकों के चौपाल टीवी पर रिपोर्ट के मुताबिक 10 जनवरी को हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में धुंध आने की संभावना है जिसके चलते मौसम विभाग की तरफ से कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देखिये हर जिले का हाल

हरियाणा के इन जिलों में अगले तीन घंटे में झमाझम बारिश, देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

हरियाणा के इन जिलों में अगले तीन घंटे में झमाझम बारिश, देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

हरियाणा के इन जिलों में अगले तीन घंटे में झमाझम बारिश, देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

हरियाणा के इन जिलों में अगले तीन घंटे में झमाझम बारिश, देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

यहां छाया रहेगा घना कोहरा
गौरतलब है कि बारिश के साथ लोगों को घने कोहरे का सामना भी करना पड़ेगा. अगले 24 घंटे उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा छाया रहेगा.

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
दिल्ली में इस बार जनवरी में हो रही बारिश ने 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 41 मिलीमीटर तक बारिश हुई. दिल्ली में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है.

आईएमडी के मुताबिक, जलवायु में बदलाव और चक्रवातों की बढ़ती संख्या के कारण बारिश हो रही है. बारिश की वजह से क्षोभमंडल (Troposphere) के स्तर में नमी आ गई है