Rain in Haryana: हरियाणा में घंटों तक मूसलाधार बारिश, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, रेवाड़ी अंडरपास में फंसी स्कूल बस
Rain in Haryana: हरियाणा में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। सुबह से ही कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
रेवाड़ी में तीन घंटे बारिश
रेवाड़ी में सुबह से बारिश जारी है। लगातार तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर में बाढ़ से हालात बन गए। भारी बारिश के चलते हर जगह जलभराव की स्थिति बन गई। जिसके चलते सर्कुलर रोड और नाई वाले चौक पर जाम लगा रहा। वहीं लोगों के घरों में भी पानी घुस गया।
पानी में फंसी स्कूल बस
रेवाड़ी में मूसलाधार बारिश के चलते अंडरपास में पानी भर गया। जिसमें स्कूल बस फंस गई। स्थानीय लोगों ने बस से बच्चों से सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके चलते कोई हादसा होने से बच गया। वहीं हिसार में भी बारिश के बाद कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले। यहां सुबह से ही बारिश शुरू हो चुकी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सड़को में जलभराव हो गया।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बता दें कि आज मौसम विभाग ने भिवानी, झज्जर, रोहतक, भिवानी, हिसार, सोनीपत और जींद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट वाले जिलों में आकशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। वहीं कल भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।