हरियाणा में बारिश के साथ ओले का अलर्ट जारी, मौसम का पूर्वानुमान जारी
Updated: Feb 26, 2025, 17:51 IST

WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। पिछले कई दिनों से कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है। कई इलाकों में कभी धूप तो कभी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज से पक्षिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा।
इसके कारण 27 और 28 फरवरी को कहीं- कहीं हल्की बरसात होगी। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। आने वाले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके बाद तापमान लुढ़केगा।
मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि गरज- चमक तेज हवाओं और ओलावृष्टि के दौरान घर से बाहर न निकलें और पेड़ों के नीचे न खड़े हो। दूसरी तरफ मंगलवार को दिन का तापमान 1.8 डिग्री बढ़ गया। रोहतक जिले में सबसे कम 9.4 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया।