Haryana Weather Update: हरियाणा के कौनसे जिले में अब तक कितनी बारिश हुई है, देखिये पूरी लिस्ट

 
Haryana Weather Update: हरियाणा के कौनसे जिले में अब तक कितनी बारिश हुई है, देखिये पूरी लिस्ट
WhatsApp Group Join Now

Haryana Weather Update: हरियाणा की विभिन्न हिस्सों में पिछले 3 दिनों से बरसात का सिलसिला लगातार जारी है बरसात के चलते किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. हरियाणा के आधा दर्जन से अधिक जिलों में तो औसत से 150 से 200 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज की गई है.

सितंबर महीने में औसत से 80 फ़ीसदी अधिक बरसात हरियाणा भर में हुई है बरसात के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है . हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में मकान गिरने और हादसों में लोगों के घायल होने की खबरें भी आ रही हैं . भारतीय मौसम विभाग की ओर से आने वाले 4 दिनों में भी भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है .


Haryana Weather Update: हरियाणा के कौनसे जिले में अब तक कितनी बारिश हुई है, देखिये पूरी लिस्ट



वैसे 23 और 24 सितंबर के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2 दिन में ही हरियाणा में भारी बरसात हुई है इस अवधि के दौरान सिरसा में करीब 10 एमएम फतेहाबाद में 32 एमएम हिसार में 42 एमएम जींद में 12 एमएम बरसात हुई है .


इसी प्रकार कैथल में 17 एमएम कुरुक्षेत्र में 43 एमएम अंबाला में 11 एमएम यमुनानगर में 21 साल में 78 एमएम भिवानी में 25 एमएम रोहतक में 71 एमएम 76 एमएम पानीपत चरखी दादरी से महेंद्रगढ़ में 47 गुड़गांव में 36 एमएम बरसात दर्ज की गई है.


Haryana Weather Update: हरियाणा के कौनसे जिले में अब तक कितनी बारिश हुई है, देखिये पूरी लिस्ट



विभाग के अनुसार हरियाणा के फतेहाबाद, हिसार, चरखी दादरी, रोहतक, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद और पलवल में औसत से 60% अधिक बरसात दर्ज की गई है . अंबाला और यमुनानगर में औसत बरसात दर्ज की गई है . मौसम विभाग के अनुसार इस बार हरियाणा में मानसून काफी प्रभावी रहा है .

जुलाई महीने में बरसात अच्छी हुई . हालांकि अगस्त में बदरा रूठे रूठे रहे , लेकिन अब सितंबर के महीने में लगातार हो रही रिमझिम बरसात में चारों तरफ तबाही मचा रखी है . बेमौसम बरसात की वजह से किसानों की कपास धान बाजरे और सब्जियों की फसल पर असर पड़ रहा है.

किसानों ने सरकार से विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की है वहीं सरकार की ओर से भी मुआवजे को लेकर बयान आया है कृषि मंत्री जेपी दलाल का भी मानना है कि बरसात के कारण अभी तक 100000 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है और जल्द ही किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.