हरियाणा में फिर बारिश का अलर्ट, इन दिनों में बरसेंगे बादल

 
Haryana Rain Weather: हरियाणा में होगी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से तर बतर होगी धरती, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
WhatsApp Group Join Now
 

हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में एक बार दिर मौसम बदलने वाला है। लगातार परिवर्तन से प्रदेश में कभी गर्मी होती है तो कभी ठंड।

मौसम के इस उतार चढ़ाव से फसलों को कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन पिछले दिनों तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था। 

विभाग ने जारी किया अलर्ट

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को एक और पश्चमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके कारण विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इसके बाद 27 और 28 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

हाल ही में हुई बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। गेहूं और सरसों के साथ सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा था। अब एक बार फिर किसानों की चिंता बढनें वाली है।