हरियाणा में राहुल गांधी की रैली से पहले बारिश, दौरा रद्द होने की संभावना

 
हरियाणा में राहुल गांधी की रैली से पहले बारिश
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी आज 2 चुनावी रैलियां करेंगे। पहली रैली करनाल के असंध और दूसरी हिसार के बरवाला में होगी। राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में वोट अपील करेंगे।

हालांकि उनकी रैली से पहले असंध में बारिश शुरू हो गई है। जिसकी वजह से रैली स्थल पर सारी व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। इससे रैली में देरी या रद्द होने की संभावना बन गई है।

इससे पहले 23 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को घरौंडा में एक जनसभा को संबोधित करने आना था, लेकिन अचानक उनका यह दौरा रद्द हो गया था।

इससे पहले राहुल गांधी एक हफ्ते पहले सुबह के समय अचानक करनाल पहुंचे थे। जहां उन्होंने विदेश में घायल हुए युवक के परिवार से बातचीत की थी।

वहीं रैली के लिए कुमारी सैलजा पहुंच गई हैं। इस सीट से उन्हीं के समर्थक को टिकट मिली है। अभी भूपेंद्र हुड्‌डा के भी आने की चर्चा है। प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी खत्म करने के लिए राहुल गांधी दोनों को एक मंच पर साथ ला सकते हैं।