हरियाणा के रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे ने गोरखपुर-हिसार स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर-हिसार एक तरफा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05180, गोरखपुर-हिसार एक तरफा स्पेषल रेलसेवा दिनांक 26.09.24, गुरूवार को गोरखपुर से 14.20 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.30 बजे हिसार पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में खलीलाबाद, बस्ती, मानकपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेट्रल, टूण्डला, गाजियाबाद, नई दिल्ली व भिवानी सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 16 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होगे।
नोटः- पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह रेलसेवा भिवानी स्टेशन पर ठहराव कर रही थी, परन्तु अब यह रेलसेवा भिवानी के स्थान पर भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव करेगी।