हरियाणा के इस जिले में बनेगा सबसे लग्जरी रेलवे स्टेशन, हर तरह की होंगी सुविधाएं, देखें पूरी जानकारी

अब सोनीपत रेलवे स्टेशन हाईटेक होने जा रहा है। रेलवे ने स्टेशन पर पांच स्वचालित सीढ़ियां और दो लिफ्ट लगाने का फैसला किया है।
 
Railway Station in Haryana: हरियाणा के इस जिले के रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा हाईटेक, इस तरीका का बनाया जाएगा
WhatsApp Group Join Now

Railway Station in Haryana:: अब सोनीपत रेलवे स्टेशन हाईटेक होने जा रहा है। रेलवे ने स्टेशन पर पांच स्वचालित सीढ़ियां और दो लिफ्ट लगाने का फैसला किया है। जिससे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से हाईटेक हो जाएगा। अब स्टेशन पर बुजुर्गों, विकलांगों, महिलाओं और बच्चों को सीढ़ियां चढ़ने में कोई परेशानी नहीं होगी.

प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 पर दो लिफ्ट होंगी। साथ ही स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार के साथ ही तीनों प्लेटफॉर्म पर स्वचालित सीढ़ियां लगाई जाएंगी। प्लेटफार्म नंबर एक पर एस्केलेटर लगाने का काम शुरू हो गया है।

सोनीपत स्टेशन पर कई सालों से स्वचालित सीढ़ियों की मांग कर रहे यात्रियों को अब दो लिफ्ट की सौगात मिली है. जिसके लिए रेलवे मुख्यालय से नक्शा पास करा लिया गया है। सोनीपत स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा दिया गया है। ए ग्रेड श्रेणी में शामिल इस स्टेशन से रोजाना करीब 40 हजार यात्री दिल्ली और अंबाला रूट पर सफर करते हैं। रेलवे ने अब यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

अभी तक बुजुर्गों और दिव्यांगों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब रेलवे की तरफ से प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 पर दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। इसके साथ ही स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार समेत तीनों प्लेटफॉर्म पर पांच ऑटोमेटिक एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे। जिससे रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को सामान के साथ सीढ़ियां चढ़ने के झंझट से निजात मिलेगी। निर्माण विभाग ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्वचालित सीढ़ियां लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद लिफ्ट लगाने का काम शुरू किया जाएगा। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

दोनों लिफ्ट पर 36 लाख और पांच स्वचालित सीढ़ियों पर 3.84 करोड़ खर्च होंगे।

स्टेशन पर रेलवे की तरफ से प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 पर दो लिफ्ट की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार के साथ ही तीनों प्लेटफॉर्म पर कुल पांच स्वचालित सीढ़ियां लगाई जाएंगी। स्वचालित सीढ़ियां लगाने के लिए मुख्यालय ने निर्माण विभाग को 3 करोड़ 84 लाख रुपये का बजट जारी किया है, जबकि 2 लिफ्ट लगाने पर 36 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। दोनों कार्यों को वर्ष 2023 24 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.