Railway: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! हरियाणा में RUB निर्माण के चलते 2 ट्रेनें आंशिक रद्द, स्टेशन जानें से पहले करें चेक

 अगर आप भी रेल यात्रा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। हरियाणा में रेवाड़ी-अलवर रेलखंड के मध्य समपार फाटक संख्या-61 पर आरयूपी निर्माण कार्य के कारण रेलवे की तरफ से ब्लॉक लिया जा रहा है।
 
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! हरियाणा में RUB निर्माण के चलते 2 ट्रेनें आंशिक रद्द
WhatsApp Group Join Now

 अगर आप भी रेल यात्रा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। हरियाणा में रेवाड़ी-अलवर रेलखंड के मध्य समपार फाटक संख्या-61 पर आरयूपी निर्माण कार्य के कारण रेलवे की तरफ से ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित होगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, रेल यातायात प्रभावित होने के कारण 2 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं, जबकि चार ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इसी तरह तीन ट्रेनें रेगुलेट रहेगी। ये सभी ट्रेनें रेवाड़ी के रास्ते होकर चलती है।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 27 जून को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अलवर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अलवर-रेवाड़ी स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी। 

2. गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 27 जून को रेवाड़ी के स्थान पर अलवर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाड़ी-अलवर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।


मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 14312, भुज-बरेली ट्रेन 27 जून को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं रींगस व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी। 2. गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन 27 जून को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं रींगस व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी। 3. गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर ट्रेन 26 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं नारनौल व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी। 4. गाड़ी संख्या 14311, बरेली-भुज ट्रेन 27 जून को बरेली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं नारनौल व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 09408, दिल्ली सराय-भुज ट्रेन 26 जून को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर 1 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली-साबरमती ट्रेन 26 जून को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाड़ी स्टेशन पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी। 3. गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली-साबरमती ट्रेन 27 जून को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाड़ी स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Haryana, Rail Traffic Affected RUB Construction In Haryana, Rewari News, Rewari Local News, Rewari Update, हरियाणा, रेलवे, इंडियन रेलवे, चौपाल टीवी, ट्रेनें रद्द