Railway news : हरियाणा के रेल यात्री ध्यान दें! भिवानी में दिल्ली-हिसार रूट की ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों का रूट बदला

हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर है। भिवानी से हिसार व दिल्ली रूट पर जाने वाली आधा दर्जन सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया है।
 
 हरियाणा के रेल यात्री ध्यान दें! भिवानी में दिल्ली-हिसार रूट की ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों का रूट बदला
WhatsApp Group Join Now

Railway news : हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर है। भिवानी से हिसार व दिल्ली रूट पर जाने वाली आधा दर्जन सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया है। भिवानी हिसार रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी। गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन व किसान एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेने रद्द रही तो कई ट्रेनों का रूट बदला गया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेल सेवाएं की रद्द की गई है तो कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर हिसार-बठिंडा रेल खण्ड के मध्य स्थित हिसार स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

दिनभर आज यात्री पूछताछ खिड़की पर ट्रेनों की जानकारी लेते रहे। ट्रेन रद्द होने के कारण बस से सफर तय करना पड़ा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने पहले ही ट्रेनों के संचालन को लेकर जानकारी दे दी थी। ट्रेनें कल 25 अगस्त को भी रद रहेंगी।

ये ट्रेनें की गई रद

1. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त से 25 तक रद्द

2. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल ट्रेन 22 से 25 तक रद्द

3. गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल 23 से 25 तक रद्द

4. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल ट्रेन 23 से 25.तक रद्द

5. गाड़ी संख्या 04575, हिसार- लुधियाना ट्रेन 23 अगस्त से 25 तक रद्द

6. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना - हिसार स्पेशल ट्रेन 23 से 25 अगस्त तक रद्द

7. गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना- चूरू स्पेशल ट्रेन 23 से 25 अगस्त तक रद्द

8. गाड़ी संख्या 04745, चूरू- लुधियाना ट्रेन 24 से 26 अगस्त तक तक रद्द

इन ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट

1. गाड़ी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा 24 को गोरखपुर से रोहतक- झाखल-बठिण्डा होकर चलेगी

2.गाड़ी संख्या 14732, बठिण्डा-दिल्ली 24 अगस्त को बठिण्डा से बठिण्डा- झाखल-रोहतक होकर चलेगी

4. गाड़ी संख्या 14731, दिल्ली- बठिण्डा 24 व 25 अगस्त को दिल्ली से रोहतक- झाखल - बठिण्डा होकर संचालित होगी