Railway news : हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, माता वैष्णो देवी के लिए संचालित होगी एक और स्पेशल ट्रेन
Railway news : हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसका फायदा हरियाणा को लोगों को मिलेगी। इसी कड़ी में नवरात्र पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है।
धनबाद- जम्मूतवी- धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन
उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि ट्रेन नंबर 03309, धनबाद से जम्मूतवी के लिए 1 अक्टूबर 2024 से 26 नवंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से सुबह 10:10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात 22:40 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 03310, जम्मूतवी से धनबाद के लिए 2 अक्टूबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से रात 23:25 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद दोपहर 14:00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
सोनीपत में ठहराव का समय
स्पेशल ट्रेन धनबाद जंक्शन से सुबह 10:10 बजे तो जम्मूतवी से रात 11:25 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी. बीच मार्ग में सोनीपत स्टेशन पर दोनों ट्रेन का 2 मिनट का ठहराव रहेगा. ट्रेन नंबर 03309, रात 10:08 बजे और वापसी में ट्रेन नंबर 03310, सुबह 9:45 बजे सोनीपत स्टेशन पर पहुंचेगी. एसी 3 टायर श्रेणी के डिब्बों वाली ट्रेन का मार्ग में 22 स्टेशनों पर ठहराव निर्धारित किया गया है.
इन स्टेशनों पर ठहराव
बीच रास्ते यह ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट, पानीपत, सोनीपत, पुरानी दिल्ली, टुण्डला, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, देहरी ऑनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, हजारीबाग, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमोह रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.