Railway news : हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, जींद- रोहतक से होकर गुजरेगी फिरोजपुर कैंट- चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।
 
हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, जींद- रोहतक से होकर गुजरेगी फिरोजपुर कैंट- चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
WhatsApp Group Join Now

Railway news : हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर रेलवे ने हरियाणा के यात्रियों को तोहफा देते हुए कहा कि फिरोजपुर कैंट पंजाब से वाया जींद, रोहतक होते हुए चेन्नई सेंट्रल तक स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। ट्रेन संख्या 04692, तमिलनाडू के पुरात्ची थलाइवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे तक जाएगी।

दक्षिण भारत के लिए तीसरी ट्रेन की सौगात

उत्तर रेलवे ने बताया है कि यात्रियों को अतिरिक्त भीड़- भाड़ से निजात दिलाने के लिए इस वन- वे ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. रोहतक होते हुए दक्षिण भारत के लिए यह तीसरी ट्रेन होगी. ऐसे में दक्षिण भारत खासकर चेन्नई जाने वाले लोगों को इस ट्रेन का खासा लाभ मिलेगा. वहीं, रोहतक से गुजरने वाली यह पहली वन वे ट्रेन होगी और यह स्पेशल ट्रेन सिर्फ चेन्नई तक सफर करेगी.


ये रहेगा टाइम- टेबल

वन- वे स्पेशल ट्रेन नंबर 04692, रोहतक जंक्शन पर शाम 06:04 बजे पहुंचेगी और यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद आगे अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो जाएगी. 4 सितंबर को फिरोजपुर कैंट से रवाना होकर यह ट्रेन 6 सितंबर को दोपहर 12:25 बजे अंतिम स्टेशन स्टेशन पुरात्ची थलाइवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल पहुंचेगी. करीब 2300 किलोमीटर की दूरी तय करने में यह ट्रेन 42 घंटे का समय लेगी.


इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

फिरोजपुर कैंट से रवाना होकर यह ट्रेन बठिंडा जंक्शन, जाखल जंक्शन, जींद जंक्शन, रोहतक जंक्शन, शकूरबस्ती, दिल्ली सफदरगंज, पलवल, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), भोपाल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, बेतुल, मुलताई, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामागुंडम, पेद्दापल्ली, जम्मिकुनता, वारंगल, दोर्नाकल जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, न्यू गुंटूर, तेनाली जंक्शन, निडुब्रोलु, बापतला, चिराला, ओंगोले, सिंगारयाकोंदा, कवाली, नेल्लोर, गुडूर जंक्शन, नायुडुपेटा, सूलूरुपेटा व पुरात्ची थलाइवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 दक्षिण भारत जाती है ये ट्रेनें

रोहतक से होकर गुजरने वाली ट्रेन नंबर 16032, अंडमान एक्सप्रेस श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रवाना होकर चैन्नई को जाती है.
रोहतक से होकर गुजरने वाली ट्रेन नंबर 16788, नवयुग एक्सप्रेस श्री माता वैष्णो देवी कटरा से तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) जाती है.
यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़- भाड़ से छुटकारा दिलाने के लिए नाथर्न रेलवे ने फिरोजपुर कैंट से एमजीआर सेंट्रल तक वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी- हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, रेलवे