Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे राहुल गांधी, मंच पर मौजूद रहेंगे हुड्डा,सैलजा और सुरजेवाला

राहुल गांधी आज करनाल के असंध विधानसभा क्षेत्र और हिसार जिले के बरवाला विधानसभा क्षेत्र में रैलियों को संबोधित करेंगे।
 
Rahul Gandhi : राजस्थान, छत्तीस गढ़ और तेलंगाना में सरकार जा रही है, राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का तंज
WhatsApp Group Join Now
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते  नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी आज कांग्रेस के प्रचार को धार देने के लिए गुरुवार को हरियाणा की धरती पर उतरेंगे। 

दरअसल, राहुल गांधी करनाल के असंध विधानसभा क्षेत्र और हिसार जिले के बरवाला विधानसभा क्षेत्र में रैलियों को संबोधित करेंगे। कहा जा रहा है कि असंध में करनाल के पांचों प्रत्याशी और बरवाला में हिसार की सभी सातों विधानसभा सीटों के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

राहुल गांधी की इन रैलियों की खास बात ये है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मंच साझा करेंगे। एक साल में यह पहला मौका है जब प्रदेश के सभी नेता एक साथ नजर आएंगे। 

वहीं, कई दिनों से विधानसभा चुनाव के प्रचार से दूर सांसद कुमारी सैलजा गुरुवार से अपने समर्थकों के लिए प्रचार करती नजर आएंगी।