Haryana Election: हरियाणा में राहुल गांधी ने खाए बहादुरगढ़ के मशहूर पकौड़े और गोहाना की जलेबी, खाने के बाद प्रियंका गांधी को तुरंत किया ये मैसेज
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने मंगलवार को बहादुरगढ़, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर और गोहाना विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया। इस दौरान राहुल गांधी ने बहादुरगढ़ के मशहूर पकौड़े और गोहाना के फेमस मातूराम हलवाई की दुकान पर बनी जलेबी खाई।
खबरों की मानें,तो कांग्रेस नेता का हेलीकाप्टर करीब 11 बजे बहादुरगढ़ के राजकीय कालेज के मैदान में उतारा गया। करीब 11 बजकर 14 मिनट पर उनका काफिला शहर के पकौड़ा चौक पर लोगों के बीच पहुंच गया। इस दौरान राहुल गांधी को दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री और रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं एक समर्थक ने उन्हें पकौड़े दिए।
इसके बाद वह एक गांव में रुके वहां उन्होंने चूल्हे का बना खाना खाया और वह फिर गोहाना पहुंचे। यहां दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी को गोहाना के फेमस मातूराम हलवाई की जलेबी खाई। वहीं वह प्रियंका गांधी के लिए भी जलेबी लेकर गए। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी को मैसेज भी किया कि वे गोहाना की जलेबी लेकर आएंगे।