पंजाबी सिंगर हार्डी संधू गिरफ्तार, बड़ी वजह आई सामने

चंडीगढ़ से एक VIP गिरफ्तारी का मामला सामने आया है जहां पंजाबी सिंगर हार्डी संधू को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाबी गायक हार्डी संधू को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। सेक्टर-34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में शनिवार को परमिशन को लेकर शो से पहले पुलिस ने पंजाबी गायक हार्डी संधू को हिरासत में ले लिया। हालांकि, पुलिस ने परमिशन वेरिफाई करने के बाद हार्डी संधू को छोड़ दिया। पुलिस के इस रवैये ने सबको हैरान कर दिया। सब सोच रहे है कि पुलिस शो के परमिशन को लेकर गायक को हिरासत में कैसे ले सकती है।
सेक्टर-34 थाने के एसएचओ सतविंदर के अनुसार उनके पास हार्डी संधू के शो को लेकर परमिशन लेटर आया था। परमिशन लेटर में फैशन एंड म्यूजिक लिखा था। म्यूजिक में सिंगिंग का जिक्र नहीं था। शनिवार को दिन के समय हार्डी संधू रिहर्सल कर रहे थे। इस दौरान तेज आवाज में गाने चलने लगे। इसे लेकर पुलिस को वेरिफाई करना था कि सिंगिंग की परमिशन है या नहीं।
एसएचओ ने बताया कि डीएसपी जसविंदर सिंह के निर्देश पर वह परमिशन वेरिफाई करने गए थे। इसके बाद हार्डी संधू को कार्यक्रम रोककर हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, कुछ देर बाद परमिशन वेरिफाई कर सिंगर को छोड़ दिया गया। एसएचओ ने बताया कि म्यूजिक में ही सिंगिंग की परमिशन भी आती है, जिसे वेरिफाई कर लिया गया है।