पंजाब सीएम को अमृतपाल से जान का खतरा, पुलिस ने हाईकोर्ट में दी जानकारी

पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल को लेकर बड़ा दावा किया है।
 
पंजाब सीएम को अमृतपाल से जान का खतरा, पुलिस ने हाईकोर्ट में दी जानकारी
WhatsApp Group Join Now

पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल को लेकर बड़ा दावा किया है। पुलिस ने कहा कि वह और उसके साथी न केवल पंजाब की कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा हैं। बल्कि, पंजाब के सीएम भगवंत मान की जान के लिए भी खतरा हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने ये दावे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सामने अपने एक हलफनामे में किए है। इसके लिए पुलिस ने अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर रिकॉर्ड किए गए कुछ वीडियो क्लिप का भी हवाला दिया है।

 


खबरों की मानें, तो इन कथित क्लिप में, खडूर साहिब के सांसद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सीएम इस तरीके से काम कर रहे हैं कि यह सुनिश्चित हो जाएगा कि उनका भी पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह जैसा ही हश्र हो। 

अमृतपाल उन वीडियो में ये कहता है कि “हमने सीएम मान को सीएम बेअंत सिंह के रास्ते पर न चलने की चेतावनी दी... सीएम मान अभी भी उनके द्वारा पहले चलाए गए रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। दिलावर ने एक मानव बम के रूप में काम किया और सीएम बेअंत सिंह को उड़ा दिया... सीएम मान ने यह सुनिश्चित किया है कि आज इस भीड़ में से ऐसे कई दिलावर पैदा हो गए हैं,'' 


बता दें कि अगस्त 1995 में राज्य सचिवालय के अंदर एक आत्मघाती बम हमले में बेअंत सिंह की हत्या कर दी गई थी।