कोरोना पर बड़े प्रहार की तैयारी, हरियाणा में शुरू हुआ बूस्टर डोज देने का कार्यक्रम, सीएम खट्टर ने लोगों से की यह अपील

 
कोरोना पर बड़े प्रहार की तैयारी, हरियाणा में शुरू हुआ बूस्टर डोज देने का कार्यक्रम, सीएम खट्टर ने लोगों से की यह अपील
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में कोरोना को हराने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम शुरू किया गया है। लोगों को बूस्टर डोज देने की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ट्वीट कर कहा है कि सभी फ्रंटलाइन और हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, वे डाक्टर की सलाह पर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

प्रदेश में ऑमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते आज से (10 जनवरी) 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को कोविडरोधी टीके की बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुजुर्गों के अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर डोज दी जाएगी।

सीएम ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में हर हरियाणवी को भागीदारी करनी चाहिए। कोरोना से बचने के लिए सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है। उसका पालन किया जाए।