Haryana New City: हरियाणा में 10 नए औद्योगिक शहर बसाने की तैयारी, जानिए क्या है सरकार की योजना?
इन शहरों में औद्योगिक, आवासीय, इंफ्रास्ट्रक्चर और वाणिज्यिक इत्यादि गतिविधियां उपलब्ध होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी कोई निवेशक हरियाणा में निवेश को लेकर कोई भी आवेदन करता है, तो उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी स्वीकृतियां तुरंत दिलवाई जानी चाहिए और इस संबंध में एक अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में लगाना चाहिए। ताकि निवेशक को किसी भी प्रकार से कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े।
सीएम ने मुख्म प्रधान सचिव को दिए निर्देश
बैठक में सीएम ने मुख्म प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को निर्देश दिए कि इस प्रकार से योजना बनाएं कि 10 मॉडल औद्योगिक शहर बसाए जा सके और उनमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि योजना को तैयार कर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी लाया जाए। वहीं, सीएम ने कहा कि गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन, सेक्टर-22 व साइबर सिटी के बीच मेट्रो विस्तारीकरण किया जाएगा। परियोजना पर 5452.72 करोड रूपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेट्रो विस्तारीकरण का कार्य 1 मई, 2025 से शुरू किया जाएगा।
28.50 किमी मेट्रो लाइन पर होंगे 27 स्टेशन
बैठक में बताया कि मिलेनियम सिटी से साइबर सिटी, गुरुग्राम के बीच चलने वाली मेट्रो रेल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को हरियाणा सरकार तथा केन्द्र सरकार से मंजूरी प्रदान की जा चुकी है तथा इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 फरवरी, 2024 को रेवाड़ी में रखी गई थी। बैठक में बताया गया कि 28.50 किलोमीटर लंबी इस मैट्रो रेल लाईन पर कुल 27 स्टेशन होंगें तथा एक डिपो भी निर्मित किया जाएगा जिसमें से 8 स्टेशन मॉडल स्टेशन होंगे।
बैठक में आगे बताया गया कि मेट्रो विस्तारीकरण परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए एक कार्यकारी समितिव एक समन्वय समिति का भी गठन किया है, जो इस परियोजना को जल्द पूर्ण करने के लिए विभिन्न मुद्दों का निष्पादन करेगी। मेट्रो विस्तारीकरण कार्य 4 साल में पूरा होगा बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मेट्रो विस्तारीकरण का कार्य 4 साल में पूरा होगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो के कार्य को तेज गति से बढ़ाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को मेट्रो निर्माण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो और यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे, उस संबंध में भी बेहतरीन योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जब भी कोई बड़ा निर्माण इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जाता है, तो वह लंबे समय तक चले और लोगों को लाभ मिले।