हरियाणा में ट्रैक्टर ने मारी कार को टक्कर, गर्भवती महिला हुई बेहोश, दंपती समेत 4 लोग घायल

 
हरियाणा में ट्रैक्टर ने मारी कार को टक्कर
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में ट्रैक्टर और की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दंपती सहित 4 लोग गंभीर घायल हो गए। गर्भवती महिला को सुबह 6 बजे प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे।

बिहार निवासी नंदलाल के अनुसार वह कुम्भा गांव में रहता है और खेतों में धान लगाने का काम करता है। उसकी पत्नी रंजनी प्रेग्नेंट है जिसे अस्पताल लेकर जा रहे थे।
 
हादसे में बेहोश हुई गर्भवती महिला

इसी दौरान जैसे ही वह कुम्भा से थुराना रोड़ पर एक ट्रैक्टर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर लगने के बाद उसकी पत्नी रंजन बेहोश हो गई। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे, जहां पर रंजन ने बच्चे को जन्म दिया।