पीएम मोदी की रैली से पहले पोस्टर विवाद, जिस प्रत्याशी के लिए आ रहे PM उसी का फोटो नहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल के बेटे को दी जगह

हरियाणा के हिसार में पीएम मोदी आज यानी शनिवार को रैली करेंगे। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले पार्टी के पोस्टर को लेकर विवाद छिड़ गया है। 
 
पीएम मोदी की रैली से पहले पोस्टर विवाद, जिस प्रत्याशी के लिए आ रहे PM उसी का फोटो नहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल के बेटे को दी जगह   
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के हिसार में पीएम मोदी आज यानी शनिवार को रैली करेंगे। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले पार्टी के पोस्टर को लेकर विवाद छिड़ गया है। 

दरअसल, हरियाणा बीजेपी और महिला मोर्चा समेत पार्टी के अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर हुए पोस्टर में हिसार से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता का फोटो ही नहीं है। जबकि, उनके खिलाफ निर्दलीय लड़ रहीं सावित्री जिंदल के बेटे और कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल के फोटो को इस पोस्टर में जगह दी गई है।

खबरों की मानें, तो इस पोस्टर विवाद को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि नवीन जिंदल उनकी पार्टी के सांसद हैं, और रैली का निमंत्रण उनकी ओर से भी दिया जा सकता है। एक ही घर में अलग-अलग विचार वाले लोग हो सकते हैं, जो अलग-अलग पार्टियों को सपोर्ट करते हों।

वहीं, हिसार से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता का कहना है कि जो प्रदेश नेतृत्व तय करता है, वो ठीक ही होता है। पोस्टर पर किसी भी उम्मीदवार का फोटो नहीं है। उसमें केवल सांसदों के फोटो हैं। नवीन जिंदल भी हमारी पार्टी से सांसद हैं। इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है, कि तस्वीर किसकी लगी है और किसकी नहीं लगी है। 


बता दें कि हिसार विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल से होगा। जब बीजेपी ने सावित्री जिंदल को टिकट नहीं दिया तो वह भागी होकर चुनाव मैदान में उतर गईं और उन्होंने अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया।