Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल के अनुरोध पर भगवान परशुराम जी की स्मृति में डाक टिकट जारी, जानिए इसके लिए सीएम ने किसका जताया आभार?

 
nbv
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल के अनुरोध पर भगवान परशुराम जी की स्मृति में डाक टिकट जारी कर दी गई है। भगवान परशुराम जी की स्मृति में डाक टिकट जारी करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव व डाक विभाग का आभार जताया है

दरअसल सीएम मनोहर लाल ने दिसंबर में करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में मुख्यमंत्री ने डाक टिकट जारी करने की घोषणा की थी।

आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भगवान परशुराम जयंती को राज्य में राजपत्रित अवकाश घोषित किया है।

परशुराम जयंती हर साल ‘अक्षय तृतीया’ के दिन मनाई जाती है।

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, भगवान परशुराम की जयंती ‘वैसाख’ के महीने में ‘शुक्ल पक्ष’ की ‘तृतीया’ को पड़ता है, जो अप्रैल या मई में होती है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कैथल चिकित्सा कॉलेज का नामकरण भगवान परशुराम के नाम पर करने समेत कई अन्य घोषणाएं कीं।

वहीं सीएम मनोहर लाल ने राज्य में एक पुरोहित कल्याण बोर्ड के गठन की भी घोषणा की, ताकि मंदिर के पुजारियों को एक निश्चित न्यूनतम वेतन मिल सके। 

मुख्यमंत्री ने गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेद महाविद्यालय में 100 सीट स्वीकृत करने की भी घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने एमडी और एमएस पाठ्यक्रम के लिए कुल 35 सीटों को मंजूरी दी।

सीएम ने इसी कार्यक्रम में कहा था कि वो भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करने के लिए केंद्रीय रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखेंगे।