जिगरी दोस्त ही निकले इनेलो नेता के हत्यारे, मौत की लिखी ऐसी स्क्रिप्ट जानकर उड़ जाएंगे आप के होश

 
जिगरी दोस्त ही निकले इनेलो नेता के हत्यारे, मौत की लिखी ऐसी स्क्रिप्ट जानकर उड़ जाएंगे आप के होश
WhatsApp Group Join Now

फतेहाबाद। एक तरफ जहां दोस्ती की मिशाल दी जाती है। वहीं कुछ कलयुगी दोस्त इस रिश्ते को भी बदनाम कर देते हैं। ऐसा ही मामला युवा इनेलो नेता विनीत मांझू के साथ हुआ। उसी के जिगरी दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके शव को कई दिनों तक कार की डिग्गी में रखकर घूमने के बाद बाट बांधकर नहर में डाल दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान गौरव उर्फ गौरू निवासी भिरड़ाना व सुनील कुमार निवासी किरढाण के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, गांव खजूरी निवासी पृथ्वी सिंह ने 7 फरवरी को अपने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत भूना पुलिस को दी थी। पुलिस शिकायत में पृथ्वी सिंह ने बताया था कि 22 जनवरी को उनका बेटे विनीत को गौरव, सुनील व प्रवीन निवासी धारनियां अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद 18 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर जिले के थाना नोख से सूचना मिली कि मदासर नहर में एक युवक का शव मिला है, जिसके हाथ पर मॉम-डेड का टैटू बना हुआ है। इस पर जिला पुलिस परिजनों को लेकर राजस्थान पहुंची तो शव की शिनाख्त विनीत के रूप में हुई थी। इस मामले में अहम सुराग जुटाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों गौरव व सुनील को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं पूछताछ में विनीत के दोस्त गौरव ने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि 22 जनवरी को वह और सुनील विनीत को आदमपुर के एक कमरे में ले गये थे। यहां पहले तो उन्होंने शराब पी। इसके बाद जब उसने 5 माह पहले विनीत को दिए 20 लाख रुपये मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। इस पर उसने अपने साथियों की मदद से विनीत को डराने के लिए उसे चारपाई पर बांध दिया। इसबीच सुनील व संदीप बाहर चले गये। जिसके बाद आरोपी दोस्त गौरव ने विनीत का डिश के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने मृतक के शव को ठिकाने लगाने के लिए योजना बनाई।

20 किलो का बाट बांधकर नहर में फेंका शव
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने विनीत की हत्या कर शव को कार की डिग्गी में रख लिया। आरोप दोस्त विनीत के शव को गाड़ी की डिग्गी में रखकर घुमते रहे। आरोपियों ने विनीत का शव नहर में फेंकने का फैसला किया, लेकिन शव तैरता हुआ ऊपर न आ जाये। इसके लिए शव के गले में 20 किलो का बाट बांधकर शव को नहर में डाल दिया। पुलिस मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपियों का भी पता लगाने में जुटी है।