हरियाणा के यमुनानगर में जिम कोच ने किया युवती से रेप, डाइट प्लान के बारे में बताने के लिए बुलाया था घर
जानकारी के मुताबिक,यह मामला कृष्णा कॉलोनी का है। युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह घरों में झाड़ू-पोछे करने का काम करती है। करीब 15 दिन पहले उसकी बात जिम कोच परमिंदर गुलाटी से डाइट प्लान के बारे हुई थी। उन्होंने फोन पर ही जिम ट्रेनर से बात की थी। आरोप है कि जिसके बाद जिम कोच उसे बार-बार फोन करने लगा।
युवती का आरोप है कि 20 सितंबर को परमिंदर ने डाइट प्लान लेने के बहाने उसे सरोजनी कॉलोनी में बुलाया था। जब वह वहां पर पहुंची तो आरोपी उसे कहने लगा कि वह डाइट प्लान पेपर तो घर पर ही भूल गया है। इसके बाद आरोपी उसे अपने घर ले गया और उसके साथ रेप किया।
आरोप है कि जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि किसी से शिकायत की तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
फिलहाल, युवती की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।