Haryana: हरियाणा के स्कूलों में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का दिखाया गया सीधा प्रसारण, पीएम मोदी ने बढ़ाया बच्चों का होंसला

शहर के डिफेंस कालोनी स्थित राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डा. सुभाष वर्मा ने स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ ये कार्यक्रम देखा।
स्कूलों में इस कार्यक्रम को दिखाने के लिए स्क्रीन, एजुसेट व एलईडी की व्यवस्था की गई थी। कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था।
पीएम मोदी ने बढ़ाया बच्चों का होंसला
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डा. सुभाष वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विभिन्न विषयों में काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं।
इससे विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहकर परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी। तनाव मुक्त करने, समय प्रबंधन, कमजोर विषयों की बेहतर तैयारी, ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करने के बारे में जानकारी मिली।
इसी माह होनी हैं 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं
इसी माह 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। तनाव मुक्त रहकर परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें, इसी विषय पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रत्येक स्कूल को कार्यक्रम को दिखाने के लिए 30 हजार रुपये तक खर्च करने की अनुमति भी दी गई थी।