PM मोदी ने की हरियाणा के अंबाला-हिसार की तारीफ, जानिए क्या कहा
Jan 19, 2025, 21:41 IST

WhatsApp Group
Join Now
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में हरियाणा के अंबाला और हिसार के स्टार्टअप्स की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अंबाला और हिसार जैसे शहर स्टार्टअप हब बन रहे हैं। छोटे शहरों में बेटियां आधे से ज्यादा स्टार्टअप का नेतृत्व कर रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा, "हरियाणा सरकार युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए विशेष प्रोत्साहन दे रही है। आगामी बजट में नई योजनाओं पर विचार जारी है।"
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता हर महीने अपने बूथ पर वहां के नागरिकों के साथ 'मन की बात' कार्यक्रम जरूर सुनें और कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों विशेष रूप से युवाओं को जोड़ें।