Petrol-Diesel Price Today: आज इतने रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के लेटेस्ट प्राइस

Petrol-Diesel Price Today: आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है।
 
Petrol-Diesel Price Today: आज इतने रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के लेटेस्ट प्राइस
WhatsApp Group Join Now

Petrol-Diesel Price Today: आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ईंधन की कीमतों में 14 मार्च को गिरावट दर्ज की गई थी। आज 4 अप्रैल को कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ोतरी देखी गई , वहीं कुछ शहरों में ईंधन सस्ता हुआ है।

14 मार्च को घटाए थे दाम
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से हाल ही में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाया गया था. 14 मार्च को OMCs ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए की कटौती की गई थी और उसके बाद से लेकर एक बार भी संशोधन नहीं किया गया है. 

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर    पेट्रोल    डीजल
दिल्ली    94.72    87.62
मुंबई    104.21    92.15
कोलकाता    103.94    90.76
चेन्नई    100.75    92.32
बेंगलुरु    99.84    85.93
लखनऊ    94.65    87.76
नोएडा    94.83    87.96
गुरुग्राम    95.19    88.05
चंडीगढ़    94.24    82.4
पटना    105.18    92.04

क्या हैं नए दाम?
नई दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत 96.72 रुपये से गिरकर 94.72 रुपये हो गई. मुंबई में 106.31 रुपये के बजाए 104.21 रुपये, कोलकाता में 106.03 रुपये के बजाए 103.94 और चेन्नई में 102.63 रुपये के बजाए 100.75 रुपये हो गई है. 

डीजल की बात करें तो दिल्ली में 89.62 रुपये के बजाए ताजा कीमत 87.62 रुपये होगी. वहीं, मुंबई में 94.27 रुपये के बजाए 92.15 रुपये, कोलकाता में 92.76 रुपये के बजाए 90.76 और चेन्नई में 94.24 रुपये के बजाए 92.32 रुपये लेटेस्ट कीमत है. 

OMCs जारी करती हैं दाम
बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.