Petrol Diesel Price Today 5 January 2022- तेल की टंकी फुल करवाने से देखें भाव, इस शहर में सबसे सस्ता मिल रहा पेट्रोल

 
Petrol Diesel Price Today 5 January 2022- तेल की टंकी फुल करवाने से देखें भाव, इस शहर में सबसे सस्ता मिल रहा पेट्रोल
WhatsApp Group Join Now

Petrol Diesel Price Today 5 January 2022- सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOCL) ने पेट्रोल डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Price Today 5 January 2022) जारी कर दिए हैं। फ्यूल प्राइस (Fuel price) में आज भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा रेट के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 95.41 रुपये प्रति लीटर है. डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

जल्द और सस्ता हो सकता है पेट्रोल डीजल
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को कम करने के लिए केंद्र सरकार नए प्‍लान पर काम कर रही है. भारत कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में कमी लाने के लिए अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ तालमेल बैठाकर अपने रणनीतिक तेल भंडार से तेल की निकासी की योजना पर काम कर रहा है.

देश के महानगरों समेत प्रमुख शहरों में आज का भाव
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर
– गांधीनगर पेट्रोल 95.35 रुपये और डीजल 89.33 रुपये प्रति लीटर

City Petrol Price Diesel Price
Ambala 95.27 ₹/L 86.50 ₹/L
Bhiwani 96.22 ₹/L 87.42 ₹/L
Charki Dadri 96.00 ₹/L 87.20 ₹/L
Faridabad 96.22 ₹/L 87.42 ₹/L
Fatehabad 96.73 ₹/L 87.90 ₹/L
Gurgaon 95.55 ₹/L 86.77 ₹/L
Hisar 96.62 ₹/L 87.79 ₹/L
Jhajjar 96.10 ₹/L 87.31 ₹/L
Jind 95.41 ₹/L 86.61 ₹/L
Kaithal 95.76 ₹/L 86.95 ₹/L
Karnal 95.49 ₹/L 86.69 ₹/L
Kurukshetra 95.78 ₹/L 86.99 ₹/L
Mahendragarh 95.83 ₹/L 87.04 ₹/L
Nuh 95.96 ₹/L 87.17 ₹/L
Palwal 96.29 ₹/L 87.49 ₹/L
Panchkula 95.67 ₹/L 86.88 ₹/L
Panipat 95.16 ₹/L 86.40 ₹/L
Rewari 95.29 ₹/L 86.52 ₹/L
Rohtak 95.94 ₹/L 87.14 ₹/L
Sirsa 97.63 ₹/L 88.77 ₹/L
Sonipat 95.67 ₹/L 86.87 ₹/L
Yamunanagar 95.52 ₹/L 86.73 ₹/L

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.