Petrol Diesel Price on 09 October 2021- पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज फिर लगी आग, महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

 
Petrol Diesel Price on 09 October 2021- पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज फिर लगी आग, महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
WhatsApp Group Join Now

Petrol Diesel Price on 09 October 2021- पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज फिर इजाफा हो गया है। आज फिर तेल की कीमतों में सरकारी कंपनियों ने बढ़ोत्तरी कर दी है। सुबह छह बजे तेल कंपनियों की तरफ से नये रेट जारी कर दिये गए हैं। लगातार नौ दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है।

सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 9वें दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel price Today) की कीमतों में इजाफा कर दिया है। आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम (Petrol price) में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं, डीजल के दाम (Diesel price) में आज 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 103.84 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में आज डीजल 100 रुपये के पार पहुंच गया।

चार महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 09 October 2021)
>> दिल्ली पेट्रोल 103.84 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 109.83 रुपये और डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 101.27 रुपये और डीजल 96.93 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 104.52 रुपये और डीजल 95.58 रुपये प्रति लीटर

बता दें कि देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना बदलाव होता है और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है। पेट्रोल की दरों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है।

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है।

आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा।