Haryana News : हरियाणा में इस क्षेत्र के लोगों को भाखड़ा नहर से मिलेगा पीने का पानी, पूरी हुई वर्षों पुरानी मांगें

 
cbc
WhatsApp Group Join Now

Haryana News :  हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक के प्रयासों के पश्चात दो बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट के टेंडर लगा दिए गए हैं और टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। जिससे उकलाना शहर, उकलाना गांव व आस-पास के क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी 2 मांगे पूरी हो जाएंगी। 

श्रम मंत्री ने बताया कि लगभग 6 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से भाखड़ा नहर से पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिससे उकलाना गांव व शहर में भाखड़ा का पीने का पानी लाया जाएगा। 

इसी तरह से लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत से उकलाना-भुना मुख्य मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने दोनों बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद किया। 

श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना गांव व शहर के लोगों की वर्षों से मांग चली आ रही थी कि यहां पर भाखड़ा नहर से नई पाइप लाइन बिछाकर पीने का पानी लाया जाए। जिसे लेकर उन्होंने लगातार प्रयास किया और उनके प्रयासों के बाद अब हरियाणा सरकार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए लगभग 6 करोड़ 45 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। 

उन्होंने बताया कि लगभग 6 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से 7170 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी व एक वाटर टैंक बनाया जाएगा तथा वहीं पर पम्प सेट लगाया जाएगा। जिससे इस पाइप लाइन के माध्यम से भाखड़ा नहर से पीने का पानी उकलाना गांव व उकलाना शहर में पहुंचेगा। 

जिससे दोनों जगह की पीने के पानी की समस्या का स्थाई तौर पर समाधान होगा। श्रम मंत्री अनूप धानक ने बताया कि लगभग 6 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से पाइप लाइन बिछाने के लिए टेंडर लगाया जा चुका है और टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

श्रम मंत्री अनूप धानक ने बताया कि उकलाना में चंडीगढ़-सिरसा मुख्य मार्ग पर जाखल-हिसार रेलवे मार्ग पर लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा। रेलवे ओवर ब्रिज की कुल लम्बाई 1132 मीटर होगी और कुल 23 पिलर लगाए जाएंगे।

 पिलर से पिलर की दूरी 30 मीटर की होगी। रिटर्निंग वाल की कुल लंबाई 383 मीटर होगी। उन्होंने बताया कि लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज को बनाने के लिए टेंडर लगा दिया गया है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से चंडीगढ़-सिरसा मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से नागरिकों को राहत मिलेगी।