हरियाणा के दिग्गज नेताओं को मात देने चुनावी मैदान में उतरा पावभाजी वाला, राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी कर चुका है अप्लाई
Haryana Loksabha Election: हरियाणा में लोकसभा चुनावों को तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। 25 मई को प्रदेश में मतदान होना है। सभी पार्टियां प्रचार- प्रसार में जुटी है। नामाकंन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इसी बीच हरियाणा में गुरुग्राम से कांग्रेस के राज बब्बर, भाजपा के राव इंद्रजीत और जेजेपी से सिंगर राहुल मैदान में है।
लेकिन अब इनके खिलाफ एक पावभाजी बेचने वाले ने भी चुनावी ताल ठोकी है। गुरुग्राम लोकसभा सीट से करीब 26 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें एक नाम कुशेश्वर भगत का है। हरियाणा के दिग्गज नेताओं को मात देने के लिए चुनाव मैदान में उतरे कुशेश्वर भगत की चर्चा इन दिनों तेज है। कुशेश्वर भगत कई सालों से गुरुग्राम के सेक्टर 15 में पाव भाजी की रेहड़ी लगा रहे है और वह अपने हाथों की पावभाजी के लिए काफी फेमस है।
लेकिन आपकों जानके हैरानी होगी कि कुशेश्वर भगत अपने जीवन में 3 बार लोकसभा, 2 बार विधानसभा और 2 बार राष्ट्रपति के चुनाव लड़ चुके है। इस बार फिर कुशेश्वर भगत ने गुरुग्राम लोकसभा सीट से हुंकार भरी है। भगत ने दावा किया है कि वह इस बार 12 लाख वोटों से जीत कर जनता की सेवा करेंगे।
वहीं इस पर कुशेश्वर भगत का कहना है कि 20 साल से राज कर रहे नेता का मोह जनता के अंदर से खतम हो गया है। इसलिए गुरुग्राम की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होनें कहा कि जनता को पता है कि तीन बार मैं लोकसभा का चुनाव लड़ चुका हैं। लेकिन इस बार मुझे जरूर जीत मिलेगी। उन्होनें 2017 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था और सात विधायकों से उन्हें समर्थन किया था। हालांकि अब 25 तरीख के बाद ही पता लग पाएगा की गुरुग्राम की सीट पर किसे जीत मिलती है और किसे हार।