Patwari News: हरियाणा के कैथल के पटवारियों ने किया बड़ा ऐलान, जारी हुई थी भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट

 
हरियाणा के कैथल के पटवारियों ने किया बड़ा ऐलान, जारी हुई थी भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट
WhatsApp Group Join Now
Patwari News: हरियाणा में पटवारियों की एक लिस्ट जारी हुई थी. लिस्ट में सरकार ने भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी की थी, जिसके बाद सरकार ने भी कहा था कि इन पटवारियों पर एक्शन लिया जा सकता है. वहीं मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पटवारी काम करके अपने ऑफिस से बाहर निकल कर फील्ड में भी काम करें .

वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि कैथल में भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी होने के बाद यहां काफी हलचल पैदा हो रही है. जारी लिस्ट के अनुसार कैथल में सबसे ज्यादा भ्रष्ट पटवारी कैथल में है. जिस कारण जिले के पटवारियों में भारी रोष है। इसके चलते पटवारियों ने ऐलान किया है. पटवारियों ने कहा है कि वे काली पट्टी बांधकर अपने कार्यालयों में पहुंचेंगे। साथ ही दिनभर काली पट्‌टी बांधकर ही कार्य किया जाएगा। इससे पूर्व पटवारी विभिन्न स्थानों से आकर कैथल में इकट्‌ठे होंगे और शहर में प्रदर्शन करेंगे।

पटवारियों ने प्रदर्शन करते हुए यह भी कहा था कि वे कमेटी चौक स्थित पटवार भवन से लघु सचिवालय तक पहुंचेंगे। जहां  डीसी को ज्ञापन दिया जाएगा और पटवारियों पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी।

बता दें कि 16 जनवरी को प्रदेश के भ्रष्ट पटवारियों की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें जिले के 46 पटवारियों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा कैथल के ही सात पटवारियों ने अपने सहायक रखे हुए हैं।