हरियाणा में पटवारी हुआ रिश्वत लेते गिरफ्तार, कुछ दिन पहले हुई थी भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी

 
हरियाणा में पटवारी हुआ रिश्वत लेते गिरफ्तार, कुछ दिन पहले हुई थी भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी
WhatsApp Group Join Now

ए.सी.बी. की हिसार टीम ने दिनंाक 22.1.2025 को आरोपी मुकेश कुमार, पटवारी, कार्यालय डी.टी.पी., भिवानी को शिकायतकर्ता कपिल निवासी तिगडाना, जिला हिसार से 30,000/- हजार रू. बतौर रिश्वत राशी के साथ रंगे हाथो गिरफतार किया।

शिकायतकर्ता कपिल निवासी तिगडाना, जिला हिसार द्वारा ए.सी.बी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी मुकेश पटवारी द्वारा उसके दोस्त दीपक के पिता श्री भीष्म व उसके परिवार के सदस्यो को जमीन बेचने के सम्बन्ध में डी.टी.पी. कार्यालय भिवानी से एन.ओ.सी. जारी करने की ऐवज में 30,000/-रू0 बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।

इस शिकायत पर ए.सी.बी. की हिसार टीम द्वारा शिकायतकर्ता कपिल निवासी तिगडाना, जिला हिसार से आरोपी मुकेश, पटवारी कार्यालय डी.टी.पी. हिसार को मांगी गई 30,000/-रू0 बतौर रिश्वत राशि लेते हुए डी.टी.पी. कार्यालय, भिवानी से रंगे हाथो गिरफतार किया गया। 

यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। उपरोक्त आरोपी  के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, हिसार में धारा 7 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।