Passport Seva Portal Close: पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए बड़ी खबर,देश में आज रात 8 बजे से 5 दिन तक बंद रहेगा पोर्टल, नहीं बनेंगे Passport

अगर आप भी अपना पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं, तो अगले पांच दिनों को पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहेगा। इसकी वजह से पासपोर्ट नहीं बन पाएंगे। आप दो सितंबर के बाद अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं। 
 
आज से पांच दिन नहीं बनेंगे पासपोर्ट।
WhatsApp Group Join Now
Passport Seva portal Close: अगर आप भी नए पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं तो आपसे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, आज यानी 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर 2024 की सुबह तक पूरे देश में पासपोर्ट विभाग का पोर्टल (Passport Seva Portal) बंद रहेगा। ऐसे में पांच दिनों तक लोगों के पासपोर्ट नहीं बन पाएंगे। जिसके वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

जानकारी के मुताबिक, विभाग के जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति ने पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले ही अप्लाई कर रखा है तो 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच मिलाअपॉइंटमेंट कैंसिल कर दिया गया है। अब उन्हें किसी अन्य तारीख के लिए अपना अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल करना पड़ेगा।

पासपोर्ट विभाग का कहना है कि तकनीकी मेंटेनेंस के कारण देश भर से पांच दिन पोर्टल पर काम नहीं किया जा सकेगा। इसकी वजह से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, आवेदकों का पुलिस सत्यापन और विदेश मंत्रालय के कामकाज भी प्रभावित रहेंगे।

Passport Seva portal,  Passport Seva portal, Passport Seva portal close, all about Passport Seva, Passport Seva news, appointment of Passport