विदेश भेजने के लिए लड़की के साथ की ऐसी ठगी, दसवीं पास से करवा दी शादी, 14 लाख भी ऐंठे

 
विदेश भेजने के लिए लड़की के साथ की ऐसी ठगी, दसवीं पास से करवा दी शादी, 14 लाख भी ऐंठे
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Panipat

विदेश जाने के शोक में आए दिन लोग विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों के शिकार बनते जाते हैं। विदेश जाने के शोक के चलते ठगी में मोटी रकम लूटा देते हैं। ताजा मामला जो सामने आ रहा है वो हरियाणा के जिला पानीपत के समालखा का है। यहां एक लड़की को विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख की ठगी कर ली गई। इतना ही नहीं कागजात पूरे करने के लड़की की 10वीं पास अपने ताऊ के बेटे से ही शादी भी करवा दी।

In the days of mourning going abroad, people become victims of fraudsters in the name of sending them abroad. Due to the grief of going abroad, they loot big money in fraud. The latest case that is coming to the fore is of Samalkha in Panipat district of Haryana. Here in the name of sending a girl abroad, 14 lakhs were cheated. Not only this, after completing the papers, the girl got married in the 10th pass to the son of her uncle.

बताया जा रहा है कि पानीपत के समालखा की सुखदेव कॉलोनी में आइलेट्स व विदेश में भेजने का एक सेंटर है। समालखा की रहने वाली एक लड़की को कनाडा भेजने के लिए प्रोसेसिंग, फार्म भरवाने की फीस आदि के नाम पर पहले 50 हजार रूपए लिए।

It is being told that there is a center for sending islets and abroad in Sukhdev Colony of Samalkha, Panipat. To send a girl from Samalkha to Canada, first 50 thousand rupees were taken in the name of processing, form filling fees etc.

कनाडा के लिए रिजेक्ट होने का नाम लेकर लड़की को ऑस्ट्रेलिया के सुंदर सपने दिखाकर वहां के लिए राजी कर लिया। जिसकी एवज में एक बार साढ़े आठ लाख रुपए लिए, फिर दोबारा 5 लाख रुपये की मांग की। इतना ही नहीं कागजात पूरे करने के नाम पर अपने ताऊ के लड़के के साथ फर्जी शादी भी करवाई।

अब पीड़ित परिवार ने एसपी शशांक कुमार सावन से मुलाकात कर जल्द से जल्द सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।