बिजली के तार बदल रहा था कर्मचारी, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा

 
बिजली के तार बदल रहा था कर्मचारी, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा
WhatsApp Group Join Now

Chaupal Tv, Panipat

हरियाणा के जिला पानीपत के किला क्षेत्र में बिजली विभाग में डीसी रेट पर कार्यरत एक कर्मचारी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसा दोपहर को इस वक्त हुआ जब वो इस लाइन पर तार बदल रहा था। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से वह झुलस गया। साथी कर्मचारियों ने उसे किसी तरह नीचे उतारा और सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे रोहतक रेफर कर दिया।

In the Qila area of ​​Haryana’s district Panipat, an employee working on DC rate in the Electricity Department came under the grip of high tension line. The accident happened in the afternoon when he was changing wires on this line. He suffered burns after being hit by a high tension line. Fellow employees somehow brought him down and admitted him to the civil hospital from where he was referred to Rohtak.

बताया जा रहा है कि झुलसा बिजली कर्मचारी गांव पाथरी निवासी रामफल ‌डीसी रेट का कार्यरत है। वह अन्य कर्मचारियों के साथ दोपहर को सेठी चौक पर बिजली के तार और मीटर बदलने का काम कर रहा था।

इस दौरान ट्रांसफार्मर की लाइन को बंद करवा दिया गया था, लेकिन ट्रांसफॉर्मर के ऊपर से जा रही हाईटेंशन की लाइन ने रामफल को खींच लिया। गनीमत रही कि वह झटका लगने पर दूर हो गया, जिस कारण बच गया। फिलहाल उसकी हालत में सुधार है।