Panipat Crime News: हरियाणा के पानीपत में वकील से मांगी 5 लाख की रंगदारी, व्हाट्सएप कॉल कर आरोपी बोला- रुपये नहीं दिए तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे
Panipat Crime News: हरियाणा के पानीपत में वकील को व्हाट्सएप कॉल कर बदमाश ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। आरोप है कि बदमाश ने धमकी दी है। अगर उसे पांच लाख रुपए नहीं दिए तो वह पूरे परिवार को गोली मार देगा। इसके बाद से वकील का परिवार डरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जिस व्हाट्सएप नंबर से धमकी दी है। उसे ट्रेस करने में लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला माडल टाउन का है। वकील गौरव देशवाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। वह पेशे से वकील और स्काईलार्क ग्रुप का निदेशक हैं।
उन्होंने बताया कि उनके पास शनिवार दोपहर ढाई बजे एक व्हाट्सएप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने उन्हें बच्चों के अपहरण करने की धमकी दी और उसके बाद कॉल काट दी।
आरोप है कि इसके बाद फिर उनके पास एक कॉल आई और आरोपी ने उनसे कहा कि उनके बच्चे स्कूल जाते हैं। वह स्कूल जाते हुए बच्चों को उठा लेंगे। आरोपी ने इतनी बात कहकर फिर फोन काट दिया। इसके बाद वकील के पास एक बार फिर काल आई। आरोपी ने उनसे कहा कि वह उसके परिवार को अच्छे से जानता है और वकील के बच्चों और पत्नी को उठा लेने दी धमकी दी।
वकील का आरोप है कि धमकी देने वालों ने उनके पास उनके बच्चों और उनकी पत्नी की फोटो भी भेजी। इसके बाद रविवार की दोपहर को भी फोन आया और आरोपी ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद आरोपी ने वकील के घर की वीडियो भी उन्हें भेजी। यह देखकर वो समझ गए और उन्हें शक हो गया कि ये कोई ऐसा व्यक्ति है, जो उनके घर आता है। उन्होंने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दी।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, उसकी लोकेशन सर्च की जा रही है।