Pakistan: पाकिस्तान का बन रहा जमकर मजाक, नई किट में कर दी भारी गलती, नेटिजन बोले, तुमसे ना हो पाएगा

 
 Pakistan: पाकिस्तान का बन रहा जमकर मजाक, नई किट में कर दी भारी गलती, नेटिजन बोले, तुमसे ना हो पाएगा
WhatsApp Group Join Now

 Pakistan: पाकिस्तान लगातार चर्चा में है. कभी मेजबानी को लेकर, तो कभी भारत की पाकिस्तान एंट्री को लेकर. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान लगातार ट्रोल रहता है. वहीं ताजा मामला है अब उनकी वर्दी को लेकर उठा है, 

चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में जैसे ही अपनी वर्दी लॉंच की ठीक वैसे वे ट्रोल होना शुरु हो गए.  मेजबान पाकिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी नई जर्सी को लॉन्च किया है, लेकिन इसके साथ ही उसका मजाक उड़ने लग गया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने अलग-अलग तरीके से ट्रॉल किया. 

बता दें कि लोगों ने तो इसे आयरलैंड की नकल तक करार दे दिया. दरअसल पाकिस्तान की इस नई जर्सी को लेकर फैंस पूछ रहे हैं कि क्या ये सच में इसी टीम की जर्सी है या फिर आयरलैंड की। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी टीम ने जिस हरे रंग की जर्सी को लॉन्च किया है वह आयरलैंड की टीम की जर्सी की तरह दिखती है। यही कारण है कि पाकिस्तानी टीम का अब मजाक बन रहा है.

इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की यह नई जर्सी जिसकी कीमत पीसीबी ने 40 डॉलर जो भारतीय करेंसी में करीब 3500 रुपए है रखी है जिसे लेकर भी लोग मजाक बना रहे है. क्योंकि भारत के 3500 यानी पाकिस्तानी रुपए में इसकी कीमत 11 हजार रुपए है। नेटिजन का कहना है कि आखिर क्यों पाकिस्तानी फैंस एक कॉपी जर्सी की 11000 रुपए कीमत दें. 

बता दें कि इस बार की चैंपियन टॉफी पाकिस्तान में होने जा रही है. जहां भारत का जाना मुश्किल है. यहां तक के अंपायर ने भी पाकिस्तान जाना मना कर दिया है.