हरियाणा के पानीपत में दर्दनाक हादसा, बड़े भाई के हाथों हुई छोटे भाई की मौत
हरियाणा के पानीपत शहर में बड़ा हादसा हो गया। यहां खेलते-खेलते हुए 7 वर्षीय बड़े भाई के हाथों से 5 वर्षीय छोटे भाई की मौत हो गई। बच्चे ने गली में खड़े ऑटो को स्टार्ट कर दिया था। ऑटो की टक्कर छोटे भाई को लग गई। टक्कर लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
न्यू रमेश नगर निवासी बच्चों के दादा अशोक कुमार ने बताया कि उसका बेटा सन्नी है, जिसके दो बेटे हैं। जिसमें बड़ा बेटा देव व छोटा बेटा वंश है। मंगलवार शाम सन्नी के दोनों बेटे घर के बाहर गली में खेल रहे थे। सामने पड़ोसी ऑटो चलाता है, जोकि अपना ऑटो को लेकर आया था। उस वक्त दोनों बच्चे वही खेल रहे थे।
पड़ोसी ऑटो खड़ा करके अपने घर के अंदर चला गया, लेकिन वह चाबी को उसी में छोड़ गया। खेलते-खेलते देव ने चाबी को ऑन कर दिया। जिससे ऑटो स्टार्ट हो गया। ऑटो गियर में खड़ा होने की वजह वह चल पड़ा।
जिससे अगले पहिए के आगे खेल रहे वंश को टक्कर लग गई। टक्कर लगते ही वंश का सिर घर के सामने बने बैठने वाली स्लेप पर जा लगा। इसके बाद वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे सिविल अस्पताल ले गए। जहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआई के लिए ले जाने लगे। यहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।