हरियाणा विधानसभा के सदस्यों के लिए 14-15 फरवरी को होगा ओरिएंटेशन प्रोग्राम, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि

कई राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और सभी प्रबंधों को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
विधायकों का प्रशिक्षण विधानसभा के सदन में होगा, इसके लिए सदन समेत पूरे परिसर में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इस दौरान लोक सभा की ओर से संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की टीम विधायकों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देगी।
लोकसभा अध्यक्ष पहली बार आ रहे हरियाणा विधानसभा
बता दें कि 15वीं विधानसभा के गठन के बाद लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला पहली बार हरियाणा विधानसभा आ रहे हैं। उनके स्वागत हेतु सभी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
मुख्य अतिथि के गार्ड ऑफ ऑर्नर के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। हरियाणा के विधायकों के लिए यह गर्व की बात है कि लोक सभा अध्यक्ष के सानिध्य में यह कार्यक्रम करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।