हरियाणा में गरीबों के लिए सस्ता घर खरीदने का मौका, ऐसे करें आवेदन

 
हरियाणा में गरीबों के लिए सस्ता घर खरीदने का मौका, ऐसे करें आवेदन
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा आवास बोर्ड ने पंचकूला जिले के पिंजौर, कालका में तीन मंजिला 242 फ्लैटों के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया है। आर्थिक रूप से कमजोर व बीपीएल परिवार अब 15 नवंबर तक फ्लैटों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड के मुख्य प्रशासक अंशज सिंह ने बताया कि ये फ्लैट पिंजौर, कालका के सेक्टर-3, 4, 4ए में मौजूद हैं। इनके लिए 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आवेदन मांगे गए थे। इस तिथि को बढ़ाकर 15 अक्तूबर तक कर दिया था। अब इसे एक महीना 15 नवंबर तक और बढ़ाया गया है।

एक फ्लैट की अनुमानित कीमत 6.92 लाख रुपये है। आवेदन के समय अनुमानित कीमत की केवल दस प्रतिशत राशि ही जमा करवानी होगी।

अंशज सिंह ने बताया कि फ्लैट का कवर्ड एरिया 300 वर्ग फीट है। ड्रॉ निकलने के बाद व कब्जे के समय सफल आवेदकों को कुल कीमत की 15-15 प्रतिशत राशि जमा करानी पड़ेगी।

बकाया 60 प्रतिशत राशि फ्लैट आवंटन के सौ दिन के भीतर या 156 समान किस्तों में ब्याज सहित देनी होगी। अंशज सिंह कहा कि योजना के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन के लिए आर्थिक रूप से कमजोर व बीपीएल परिवारों की सालाना आमदनी 3 लाख रुपये तक होनी चाहिए। आवेदकों के पास बीपीएल कार्ड होना अनिवार्य है। आवास बोर्ड की वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध है।