हरियाणा में अनियंत्रित ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, 1 की मौत, 25 यात्री गंभीर घायल

 
हरियाणा में अनियंत्रित ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, 1 की मौत
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में नेशनल हाईवे 44 पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर रोडवेज से टकरा गया। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई और लगभग 25 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। 

यह हादसा कुरुक्षेत्र के पास खानपुर कोलिया गांव के समीप हुआ। हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे जो दिल्ली से अमृतसर की ओर जा रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौक पर पहुंची और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया। बस चालक, 47 वर्षीय नरेंद्र कुमार, जो सोनीपत का निवासी था, को बाहर निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में बुजुर्ग और बच्चे सहित करीब 25 यात्री घायल हुए हैं, जबकि कुछ यात्री सुरक्षित थे, जिन्हें दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया।